कोरबा। विश्व का प्रथम आदिवासी शक्ति पीठ बुधवारी बाजार द्वारा दो दिवसीय आदिवासी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत गढ़ उपरोड़ा में किया गया। शिविर में 8 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लगभग 300 मरीजों का परीक्षण किया। शिविर को सफल बनाने में शंभू शक्ति सेना व स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंच, सरपंच मुखियागणों ने सहयोग दिया। इस अवसर पर महासचिव एमपी सिंह, छात्रावास अधीक्षक श्री राज, गंगा सिंह कंवर, डॉ. एलआर गौतम, डॉ. वीडी नायक, डॉ. ब्रजेश सिदार, डॉ. बृजलाल कराची, डॉ. संजय राम चेरवा, कमलेश कुमार पोर्ते, डॉ. लीलाधर सिंह, डॉ. रूद्रपाल सिंह कंवर, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, सेवकराम मरावी, रमेश सिरका, बीएम धुर्वे, बहुरसिंह, सरजू सरोटिया, जंगोरायतार मातृशक्ति संघ से सुमन नेताम, कृष्णा राजेश, लक्ष्मी मरावी, रमा राज विमला कंवर, प्रोफेसर रमोला कोराम, मोना ध्रुव, विनीता पोर्ते, कुसुम मरकाम, सुनीता सिरका, निशा मांझी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *