कोरबा। मणिपुर में हो रही हिंसा और आदिवासी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में एल्युमिनियम एम्प्लाइज यूनियन एटक के द्वारा तानसेन चौक में एक दिवसीय विशाल धरना देकर संयुक्त कलेक्टर के मायम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर राज्य के महासचिव हरिनाथ सिंह ने कहा कि मणिपुर में जिस तरह से महिलाओं पर  अत्याचार हुए हैं वह पूरे विश्व भर में भारत देश को शर्मसार कर दिया है यह बहुत ही जघन्य अपराध है। देश में पहली बार हुआ होगा कि महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया गया है और उनके साथ बलात्कार किया गया। महिलाओं के साथ जिन लोगों ने भी घटिया काम किया है उनको फांसी दे देना चाहिए। एल्युमिनियम एम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष एसके सिंह और महासचिव सुनील सिंह ने कहा कि मणिपुर में जो हिंसा फैली हुई है उसे केन्द्र और राज्य सरकार को कड़ा कदम उठाकर हिंसा पर रोक लगाना चाहिए। आदिवासी महिलाओं पर जिन लोगों के द्वारा अत्याचार किया जा रहा है उनको कड़ी से कड़ी सजा देना चाहिए लेकिन सरकार मौन है। धरना प्रदर्शन में महासचिव सुनील सिंह, संगठन मंत्री धर्मेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, पी के वर्मा, अविनाश सिंह, अनूप सिंह, अवधेश सिंह, घनश्याम पटेल, धर्मेंद्र, संजय यादव, नरेश खुटे, मुकेश, रामायण यादव, मनोज प्रजापति, संतोषी बरेठ, इंद्राणी श्रीवास, बबली बरेठ, राम्भा, बुधवारिन, विजयलक्ष्मी चौहान सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *