कोरबा। सोमवार की सुबह एक पक्षी ने विद्युत विभाग की परेशानी बढ़ा दी थी। मैना पक्षी विद्युत तार व चैनल के बीच जाकर बैठ गई थी जिसकी वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया और शहर के कई इलाकों की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। इस घटना में पक्षी की मौत हो गई, साथ ही शॉर्ट सर्किट की वजह से शहर के कई इलाकों के विद्युत तार के जंपर कट गए थे। शॉर्ट सर्किट से टीपी नगर, पावर हाउस रोड, दरी रोड सहित कई इलाकों की विद्युत व्यवस्था ठप हो गई थी। विद्युत विभाग के अफसरों को जब इसकी सूचना मिले तो अमले के साथ मौके पर पहुंचे और विद्युत व्यवस्था को बहाल किया। घटना तुलसी नगर जोन के अंतर्गत आने वाले अप्पू गार्डन के समीप हुई थी। बताया जाता है कि यहीं पर 33 केवी की लाइन पर मैना पक्षी आकर बैठ गई थी जिसकी वजह से व्यवस्था प्रभावित हुई। विभाग के अफसरों की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह विद्युत व्यवस्था को बहाल किया। यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटना हो चुकी है।