कोरबा। परिचित युवक ने मुसीबत के मारे हुए ग्रामीण को अच्छी-खासी आर्थिक चोट पहुंचाया। उसका एटीएम चोरी कर लिया और रुपए निकाल कर नया बाइक खरीद लिया। एटीएम वापस मांगने पर रौब दिखाया और थाना चलने की बात कह कर रास्ते से फरार हो गया। अब पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।
जानकारी के अनुसार करतला थाना अंतर्गत ग्राम डोंगाआमा के निवासी जनपत राम यादव के साथ यह घटनाक्रम हुआ है। उसके बच्चों की तबियत खराब होने पर पिछले 3-4 दिनों से उरगा में स्थित मातृछाया अस्पताल में उपचार करा रहा है। उपचार का खर्च अस्पताल में जमा करने के लिए रुपए की जरूरत होने पर टीपी नगर में संचालित इंडस इंड बैंक के खाता से रुपए निकालने के लिए 28 जुलाई को आया था। गांव के राजेश कुमार खैरवार के मोटर साइकिल में गांव के ही विजय यादव के साथ जनपत राम टीपी नगर पहुंचा। उसने 50 हजार रुपए निकाल कर पासबुक, 2 एटीएम, चेकबुक और एटीएम का पिन लिखा हुआ डायरी को एक कपड़े की थैली में रखा। तीनों वापस उरगा जा रहे थे कि दोपहर 2.30 बजे बारिश होने पर बुधवारी बाजार के पास रूक गए। इस दौरान लघुशंका लगने पर जनपत राम ने विजय यादव को रुपए सहित उक्त सामानों रखी थैली को पकड़ाया, वापस आने पर ले लिया। इसके बाद उरगा में डॉक्टर को पैसा देकर वापस ग्राम डोंगाआमा लौट आया। घर पहुंचने पर बेटी सरोज यादव ने 49500 रुपए खाता से निकाले जाने का मैसेज आना बताया तब जनपत ने थैले में एटीएम कार्ड खोजा जो नहीं मिला। वह पत्नी पंचबाई, राजेश कुमार खैरवार और दामाद लंबोदर के साथ विजय यादव के घर एटीएम कार्ड के बारे में पूछने गया। उस वक्त विजय यादव घर पर नहीं था। 29 जुलाई को सुबह 7-8 बजे फिर उसके घर गया तो एटीएम कार्ड मांगने पर नहीं दिया। कुछ देर बाद एटीएम कार्ड घर के अंदर से लाकर जेब में रखा और एटीएम से रुपए निकाल कर नया मोटर साइकिल लेना बताया तथा थाना चलने की बात कहा। कुछ दूर साथ चलने के बाद विजय यादव पिता कन्हैया यादव मोटर साइकिल से भाग निकला। पीडि़त की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।