कोरबा सेंट्रल छत्तीसगढ़ शारदा पाल / कटघोरा :- कटघोरा क्षेत्र में आज दोपहर को कसनिया में मोहन साहू व्यक्ति को भालू ने घायल कर दिया साथ ही उसके बाद नर्सरी में महिला बृज कुमार फिर कसनिया में फिर कपूबहरा ग्राम में दो पुरुष संजय पटेल विमल पटेल उर्फ छोटू एक महिला सुक्रवारा बाई को घायल करने के बाद नदी किनारे जाकर छिप गया, भालू को भगाने का प्रयास वन मंडल तथा स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया है। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इस गर्मी के मौसम में महुआ फूल गिरने का समय चल रहा है, जिससे वन्य जीव जंगल के साथ ही साथ गांव में भी दस्तक देते दिखाई दे रहे हैं। जिससे वन्य जीवों को महुआ की मादक मिठास की तलाश पागल बना रही है । कटघोरा रेंज के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय रोपणी सुतर्रा (नर्सरी) में एक भालू अचानक आ धमका। नर्सरी में काम कर रही लखनपुर की एक महिला को भालू घायल कर दिया जिसे तत्काल समुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र कटघोरा ले जाया गया है।जहां पचो घायल उपचार किया गया। जंगलों में पहली बार तेंदूपत्ता को तोड़ने पर पाबंदी लगे होने से वन में मानव की चहलकदमी थम गयी है। इसका सीधा असर वन्यजीवों पर दिख रहा है। भालू, तेंदुआ और हिरन जैसे तमाम वन्य जीव जंगलों से गांवों की ओर रुख कर रहे हैं। इनके हमले बढ़ गये हैं। भालू और हाँथी तो महुआ के लत बन गए हैं।