कोरबा। एक युवक का रास्ता रोक कर जान की धमकी देते हुए उस पर डंडा, लात-मुक्का की बरसात कर दी गई। किसी धारदार हथियार से भी कई वार कर जख्म दिए गए हैं। अधमरा होने के बाद युवक को मरा समझ कर नाली में फेंक कर हमलावर भाग निकले। पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।
जानकारी के अनुसार बालको थाना अंतर्गत बेलगरी नाला उडिय़ा बस्ती मोहल्ले का निवासी विकास शर्मा रोजी-मजदूरी करता है। 16 जुलाई को रात करीब 8.30 बजे रूमगरा चौक से होकर बजरंग चौक परसाभाठा की ओर पैदल जा रहा था कि उसी वक्त बेलगरी नाला निवासी धनंजय दास महंत, आकाश कश्यप व अन्य लोगों ने पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने रास्ता रोका और गाली-गलौच किया। मना करने पर पीछे से किसी युवक ने लात मारा। विकास ने चेहरे में स्कार्फ बांधे एक लडक़े को पकडक़र स्कार्फ हटाने की कोशिश किया तो धनंजय ने सिर पर डंडे से मारा। आकाश कश्यप ने हाथ में रखे किसी धारदार वस्तु से भुजा, पीठ, हाथ, सीना के दोनों तरफ मार कर चोट पहुंचाया। जब विकास सडक़ पर गिर पड़ा तो हाथ-मुक्का, लात व डंडा से मारपीट किया जाता रहा। विकास जब बेहोश हो गया तो उसे मरा समझकर पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने नाली में फेंक कर भाग निकले। कुछ देर बाद विकास होश में आया तो दौड़ते हुए रूमगरा चौक जाकर मौजूद लोगों को घटना की जानकारी दी। वे लोग 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाए तथा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। विकास ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी धनंजय व आकाश कश्यप उसे जान से मार कर फेंक देने की धमकी दे चुके हैं। बहरहाल बालको पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 34, 341, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज विवेचना प्रारंभ की है।