कोरबा। हरेली तिहार के अवसर पर ग्राम बुंदेली गौठान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ. विनय जायसवाल के द्वारा छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक सीजन-2 का भी शुभारंभ किया गया।
जिले में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक को लेकर ग्रामीणों में खेलों के प्रति विशेष उत्साह दिखा। बच्चों ने खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढिय़ा पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाडिय़ों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से शुरू किए गए छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक में इस वर्ष 14 खेलों की जगह 16 खेलो का आयोजन होना है। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में गिल्ली-डंडा, पिठ्ठुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबीकूद तथा रस्सीकूद एवं कुश्ती को शामिल किया गया है। ये सभी खेल दलीय एवं एकल श्रेणी में आयु वर्ग 18 से कम, 18-40 और 40 से उपर महिला तथा पुरुष दोनो समूह के लिए होगा। राजीव युवा मितान क्लब से शुरू होकर राज्य स्तर तक 6 चरणों मे आयोजित होने वाली प्रतियोगिता का समापन 27 सितम्बर को होगा।