0 ऊर्जाधानी में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया हरेली

????????????????????????????????????


कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम तिहार हरेली पर्व सोमवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया। कटघोरा ब्लॉक के ग्राम बुंदेली गौठान ग्राम पंचायत कसईपाली में जिला स्तरीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी, कृषि उपकरणों के साथ गाय की पूजा-अर्चना की गई। यहां से छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक सीजन-2 का भी शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनेंद्रगढ़ विधायक व संचालक सीजीएमएससी डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य का तेजी से विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री ने न सिर्फ छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज माफ किया, देश में सबसे ज्यादा मूल्य में धान खरीदने और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को लाभान्वित करने का भी काम किया। छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य है, जहां गोबर खरीदी की जा रही है। हर जगह स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जा रहे हैं, जिसमें गांव के गरीब विद्यार्थी भी शिक्षा हासिल कर रहे हैं। राज्य की संस्कृति, परम्पराओं को सहेजने और पुनर्जीवित करने का काम कर रही है। हरेली हो या छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन, सभी से छत्तीसगढ़ की अस्मिता को देश-दुनिया में एक नई पहचान मिल रही है। नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी जैसी योजनाओं ने गरीबों के विकास के रास्ते खोले हैं। मितानिन, सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जनपद सदस्य सहित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि की गई है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक योजनाएं संचालित कर गरीबों का कल्याण किया गया है।
सभी अतिथियों ने गौठान परिसर में पौधरोपण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर, प्रेमचंद पटेल, श्रीमती नीलिमा धृतलहरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप, डीएफओ कटघोरा श्रीमती प्रेमलता यादव, जनपद पंचायत कटघोरा अध्यक्ष श्रीमती लता कंवर, जनपद सदस्य रूपचंद्र सेन, कसईपाली सरपंच श्रीमती गीता बाई गोंड़ सहित जनप्रतिनिधिगण, राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्य, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
0 हरेली का सरकारी स्तर पर आयोजन गर्व की बात
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने कहा कि हरेली पर्व का सरकारी स्तर पर आयोजन बहुत ही गर्व की बात है। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेलों से ग्रामीण प्रतिभाएं सामने आएंगी। स्वागत उद्बोधन में कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से छत्तीसगढ़ी संस्कृति, मान्यता, विश्वास, आस्था और पुरखों का मान सम्मान बढ़ रहा है। यहां की संस्कृति और परम्परा की पहचान देश दुनिया में फैल रही है।
0 किसानों, पशुपालकों का सम्मान
मुख्य अतिथि डॉ. जायसवाल ने बुंदेली गौठान में सर्वाधिक गोबर बिक्री करने वाले गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों, पशुपालकों, सर्वाधिक वर्मी खाद खरीदी करने वाले किसानों को शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया। श्रीमती ईश्वरी बाई, हेमेन बाई, सुनीता बाई, उर्मिला बाई, झूलबाई तथा किसान मनहरण लाल, शंभुनाथ, घनश्याम को सम्मानित किया। आजीविका संवर्धन हेतु जय माँ शक्ति स्वसहायता समूह के सदस्यों को मछली जाल एवं आइस बॉक्स तथा जिला खनिज न्यास अंतर्गत किसान, संतोष कुमार, मालिक राम, पुराइन बाई को 03 हॉर्स पॉवर का ओपन वॉल विद्युत पंप प्रदान किया। ग्रामीण रामकृष्ण, सुरेश, दिलेश्वर, समारू, चंद्रिका आदि को कटहल के पौधों का वितरण किया गया। गौठान परिसर में पशुधन विकास विभाग द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। बिहान स्वसहायता समूह की महिलाओं के द्वारा निर्मित उत्पाद एवं सामग्रियों का विक्रय तथा प्रदर्शन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *