कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) शारदा पाल / कटघोरा :-  कटघोरा से लगे हुए जुराली ग्राम जहां लगभग 100 एकड़ में विभिन्न प्रकार के सब्जी की खेती हो रही है,किन्तु लाक डाउन के कारण विक्रय नही हो रहा था। इस आशय का समाचार कुछ दिन पूर्व समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ था जिसे संवेदनशील कलेक्टर महोदया श्रीमती किरण कौशल ने संज्ञान में लेते हुए और उद्यान विभाग को वहाँ भेजकर कृषकों को सब्जी विक्रय हेतु कटघोरा के हाई स्कूल में जगह दिलायी। तीन दिन में रु 20500 का सब्जी विक्रय हो चुका ।इससे कृषक खुश हुए और कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल व अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर रहें हैं।


  जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल, अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी, तहसीलदार कटघोरा रोहित सिंह व उनके मातहत, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य व सफाई मित्रों के त्याग,मेहनत व सेवाभाव से प्रेरित होकर कृषक भी आपदा की इस घड़ी में अपने योगदान के रूप में अपने उपज का आधा हिस्सा ऐसे लोगों को दान दे रहें हैं, जिनकी लॉक डाऊन के कारण क्रय शक्ति खत्म सा हो चुका है,ऐसा वे 3 मई तक करेंगे।प्रतिदिन लगभग 8 से 10 क्विंटल सब्जी निःशुल्क वितरण करने का निर्णय लिया है।
     उद्यान विभाग के कर्मचारी, अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा द्वारा नियुक्त वालिंटियर और कृषकों के सहयोग से अनुविभागीय अधिकारी सूर्यकिरण तिवारी की देखरेख में हॉटस्पॉट एरिया कटघोरा के गरीब मोहल्ला जहां रिक्शा चालक,दिहाडी श्रमिक, BPL हितग्राही रहते हैं, उन्हें घर पहुंच निःशुल्क सब्जी वितरण किया जा रहा है।तीन दिनों में 620 परिवारों को सब्जी के पैकेट वितरित किये गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed