कोरबा। सर्व हिंदू समाज और सनातन संघर्ष समिति की अगुवाई में रविवार को सैकड़ों लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया। मोतीसागरपारा और इमलीडुग्गू क्षेत्र में पिछले दिनों प्रकाश में आई झकझोर देने वाली घटना को लेकर नाराज लोगों ने हैरानी जताई कि आखिर इस मामले में दोषियों पर कठोर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? धरना प्रदर्शन के दौरान गौ हत्या बंद हो और गौ हत्यारों पर कठोर कार्रवाई की मांग की जाती रही।
सुभाष चौक पर 2 घंटे के सांकेतिक धरना प्रदर्शन में कहा गया कि जो हिंदू समाज गौमाता के प्रति विशेष सम्मान और आदर भाव रखता है उसका आखिर क्या हश्र हो रहा है।  हिंदू समाज की  35 से ज्यादा इकाईयों और सामाजिक संगठनों ने इस धरना प्रदर्शन को समर्थन दिया और इस संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने चिंता जताई की शांतिप्रिय कोरबा में आखिर एकाएक गौ हत्या और गौ मांस की बिक्री करने का साहस लोगों के भीतर किस तरीके से आ गया।  पिछले दिनों कोरबा के मोती सागरपारा और इमलीडुग्गू क्षेत्र में जिस तरह के मामले सामने आए, वह बेहद हैरान करने वाले रहे। आखिर मूल व्यवसाय की आड़ में कोई व्यक्ति गौ मांस की बिक्री व्यापक पैमाने पर करने के लिए भारी-भरकम संसाधन तब कैसे कर सकता है, जब उसकी आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो। मौके पर डीप फ्रीजर की उपस्थिति और उसमें बड़ी मात्रा में गौ मांस का रखा होना कई प्रकार के सवालों को जन्म देता है। दूसरी तरफ इसी व्यवसाय के लिए गोदाम बनाना और वहां गाय के अवशेष रखे जाने से कई प्रकार के सवाल खड़े हो जाते हैं। उन्होंने आशंका जताई कि छोटे व्यक्ति की आड़ लेकर कोई बड़ा गिरोह इस तरह के अत्यंत घृणास्पद खेल में शामिल है। इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कराई जाए और गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। धरना प्रदर्शन से पूर्व सभी समाज प्रमुखों व संगठन प्रमुखों ने गौ-माता का तिलक, वस्त्र से पूजा-अर्चना किया। प्रदर्शन उपरांत कलेक्टर के नाम का ज्ञापन तहसीलदार मुकेश देवांगन को सौंपा गया। 


धरना प्रदर्शन में मुकेश गोयल अग्रेसन गौशाला, गीता यादव सर्व यादव समाज, रश्मी शर्मा ब्रह्माण समाज, अरुण दास वैष्णव वैष्णव विकास समाज, गायत्री नायर, विभा गौराहा आर्य समाज, कमलेश मिश्रा गायत्री परिवार, हेमंत महूलिकर महाराष्ट्र मंडल, भोजराम देवांगन धर्म जागरण, संजू देवी राजपूत राजपूत क्षत्रिय समाज, भागवत साहू साहू समाज, आशीष खेतान सी ए एसोसिएशन, लालिमा जायसवाल रामकृष्ण गौसेवा समिति बालको, सुनील जैन अग्रेसन गौसेवा समिति, कृष्ण कुमार श्रीवास श्रीवास समाज, नाथू राम यादव सर्व यादव समाज, अशोक तिवारी, बजरंग अग्रवाल इंदरा विहार समिति, योगेश जैन चैम्बर ऑफ कामर्स, राधेश्याम अग्रवाल, छन्नू सिंह, विनय राय पूर्वांचल विकास समिति, अजय दुबे सनातन संघर्ष समिति इन सभी समाज प्रमुख, संगठन प्रमुखों ने अपना वक्तव्य रखा। कार्यक्रम का संचालन कैलाश नाहक व आभार प्रदर्शन चंद्रप्रकाश अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *