कोरबा। बिजली विभाग से संबंधित शिकायतों के लिए इंदिरा विहार विकास समिति के तत्वधान में बिजली अधिकारियों के समक्ष मांग पत्र रखकर शिकायतों का निराकरण के संबंध में आवेदन दिया गया है। इंदिरा विहार कालोनी में व्याप्त विद्युत समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई है।
इंदिरा विहार विकास समिति के द्वारा विद्युत अधिकारियों को अवगत कराया गया कि विगत 40-50 दिनों से लगातार किसी भी समय बिजली बंद कर दी जाती है। रख-रखाव के नाम से प्रतिदिन 3 से 4 घंटे किसी भी समय बंद होने के कारण जनता त्रस्त हो चुकी है। इंदिरा विहार कालोनी में ट्रांसफार्मर, डी.पी. बाक्स, केबल एवं तार अव्यवस्थित ढंग से पड़े हैं जिससे आए दिन दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। कई स्थानों पर बॉक्स एवं ट्रांसफार्मर में शार्ट-सर्किट हो रहे हैं एवं बॉक्स खुले पड़े है जिनकों तत्काल रिपयेर कर व्यवस्थित करने की आवश्यकता है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के तुलसीनगर जोन के अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री सिटी डिवीजन सहायता अभियंता के नाम आवेदन सौंपने के दौरान इंदिरा विहार के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, सचिव तुषार अग्रवाल, प्रचार-प्रसार प्रमुख हितेष अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष एवं जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन एवं पार्षद वार्ड 13 रितु चौरसिया एवं पूर्व वार्ड पार्षद जगदीश श्रीवास एवं जेपी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, अमित अग्रवाल उपस्थित रहे।