कोरबा। दो वार्डों के बीच में फंसे लगभग 25 परिवार अपने मूलभूत सुविधाओं के लिए पत्राचार करते-करते थक गए और उन्होंने आने वाले चुनाव में मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है।
नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल नगर एवं शिवाजी नगर के मध्य बसे 25 परिवारों की व्यथा है कि विगत कई वर्षों से कॉलोनी की स्थिति में कोई सुधार नहीं है। इन्हें हर बार प्रशासनिक व राजनीतिक स्तर पर आश्वासन ही मिलता रहा है जिससे परेशान होकर इन लोगों ने आगामी चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला किया है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि टैक्स वसूली के लिए इस क्षेत्र में कर्मचारी आते हैं और चुनाव के समय वोट मांगने के लिए नेतागण पहुंचते हैं और इसके बाद हमारे हाल पर छोड़ दिया जाता है। क्षेत्र में न तो चलने लायक सडक़ है और ना ही बिजली खंभों में लाइट लगी है, सफाई की सुविधा भी नगण्य है। प्रभावितों ने समस्या का निराकरण की मांग की है।