19 जून को हुई थी भीषण आगजनी


कोरबा। नगर पालिक निगम के ट्रांसपोर्ट नगर चौक स्थित व्यावसायिक काम्पलेक्स में लगी भीषण आग और इसमें हुए करोड़ों के नुकसान के बाद प्रशासन द्वारा जांच-पड़ताल शुरू करा दी गई है। गठित जांच दल ने आज मौके पर पहुंच कर विभिन्न बिन्दुओं पर जांच-पड़ताल करते हुए संभावनाओं को भी तलाशा। एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन सौंपा जाएगा।
व्यावसायिक काम्पलेक्स में संचालित साहेब कलेक्शन में 19 जून की दोपहर करीब 1.30 बजे चिंगारी से उठी आग भडक़ गई और 15 से 20 मिनट के अंतराल में अन्य दुकानें भी चपेट में आ गई। यहां भगदड़ सा माहौल निर्मित हो गया। लगभग 5 घंटे की मशक्कत और एक दर्जन अग्निशमन दलों, बचाव एवं राहत दलों के कर्मचारियों सहित विभिन्न संस्थानों व प्रतिष्ठानों के कर्मियों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। इस व्यावसायिक काम्पलेक्स के प्रथम तल से लेकर द्वितीय तल तक लगी आग से पूरा काम्पलेक्स प्रभावित हुआ है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव कुमार झा के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगजनी के संबंध में जांच हेतु दल का गठन किया है। कोरबा एसडीएम इस दल की अध्यक्ष हैं। आज उन्हें छोडक़र दल के सदस्य निगम के अपर आयुक्त, जिला नगर सेनानी, उप संचालक ग्राम तथा नगर निवेश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर विभिन्न बिन्दुओं पर संयुक्त रूप से जांच पड़ताल किया। 
0 इन बिन्दुओं पर हो रही जांच
कलेक्टर के निर्देश पर जांच दल द्वारा यह जांच किया जा रहा है कि – उक्त घटना किस कारण घटित हुई? उक्त घटना के लिए कौन-कौन दोषी है? भविष्य में ऐसी घटना को रोकने के लिए क्या-क्या उपाय किए जाने चाहिए? तथा आकस्मिक घटनाओं की स्थिति में संबंधित विभागों के समन्वय एवं त्वरित कार्यवाही हेतु सुझाव भी मांगे गए हैं। कलेक्टर के आदेशानुसार दल द्वारा संयुक्त जांच प्रतिवेदन 7 दिवस के भीतर उनके समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *