कोरबा। एनएच पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीण संग ननकीराम कंवर रोड जाम कर ग्रामीणों के संग बैठ गए। जानकारी के अनुसार इस बीच विधायक ननकीराम कंवर और प्रशासन की टीम के बीच जमकर हुज्जतबाजी हुई है “वापस जाओ-वापस जाओ” के नारे लगाए गए हैं, कोरबा एसडीएम पर मुआवजा में गड़बड़ी और रिश्वतखोरी का आरोप विधायक एवं ग्रामीणों ने लगाते हुए हंगामा किया। उचित मुआवजे और बारिश में लोगों के घर ना तोड़े जाने की मांग को लेकर चक्का जाम पर बैठे हुए हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग कोरबा-चांपा निर्माण को लेकर एनएच की मनमानी करने का आरोप लगातार देखने को मिल रहा हैं। बिना मुआवजा दिए मकान तोड़े जाने की शिकायत ग्रामीणों ने अपने क्षेत्रीय विधायक ननकीराम कंवर से की थी। बताया जा रहा हैं की कल देर शाम कुछ मकानों को जिनके घर के मालिक काम में गए हुए थे और ताला बंद था ऐसे मकानों को बिना नोटिस व मुआवजा दिए तोड़ दिया गया है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश का माहौल है सुबह से ही ग्रामीण रोड में इकट्ठा होने लगे। विधायक ननकीराम कंवर के पहुंचते ही रोड को जाम कर दिया गया। जिसके बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। चक्का जाम की सूचना पर उरगा पुलिस एवं तहसीलदार अपने टीम के साथ पहुंचे और चक्का जाम पर बैठे विधायक एवं ग्रामीणों से बात करने की कोशिश की। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारी वापस जाओ वापस जाओ के नारे लगाए। बताया जा रहा हैं की कल प्रशासन द्वारा मौके पर शिविर लगाने के आश्वासन पर चक्का जाम समाप्त किया गया हैं।