कोरबा। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-4 कोरबा में 9वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सात दिवसीय योग महोत्सव को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि वक्ता सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक व योगाचार्य डॉ. डीके आनंद ने तनाव मुक्त जीवन योग द्वारा कैसे प्राप्त करें व विभिन्न आसनों का अभ्यास व उनके लाभ पर भी प्रकाश डाला। अंतिम दिन विद्यालय के मुख्य प्रांगण में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। श्रीमती ई कुमार ने हमारे जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के योग गुरु आरपी साहू ने छात्रों के साथ मिलकर योग दिवस का प्रारंभ प्रार्थना से किया। तत्पश्चात विभिन्न प्रकार के आसनों का परिचय व अभ्यास कराया। कार्यक्रम की समाप्ति में उन्होंने सभी से संकल्प भी कराया कि सभी विश्व शांति हेतु दृढ़ संकल्प रहेंगे। प्राचार्य श्रीमती संध्या लकड़ा ने सभी को योग को अपनाने की सीख दी तथा कहा कि यदि हम योग को अपने दैनिक जीवन का अंग बना लें तो रोग मुक्त हो जाएंगे। कार्यक्रम में आभासी माध्यम द्वारा पालक व छात्र भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्राचार्य श्री वर्मा, श्रीमती ई कुमार, श्रीमती पूर्णिमा यादव, श्रीमती आरपी साहू, सुश्री ईश्वरी, रवि यादव व श्रीमति सुमित्रा झा का योगदान रहा।