0 पखवाड़े भर से विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं को किया गया पुरुस्कृत


कोरबा। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान, कोरबा में जी 20 जन भागीदारी कार्यक्रम समापन किया गया इस अवसर जे एस एस के निदेशक ने हितग्राहियों का सम्बोधित करते हुए कहा कि G20 दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का समूह है जो वैश्विक अर्थव्यवस्था की दिशा और दशा तय करता है. G20 शिखर सम्मेलन के दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था के एजेंडे तैयार किए जाते हैं इसमें दुनिया की शीर्ष 19 अर्थव्यवस्था वाले देश और यूरोपीय संघ शामिल है दुनिया भर का 85% कारोबार G20 सदस्य देशों में ही होता है. G20 को ग्रुप ऑफ ट्वेंटी भी कहा जाता है. यह यूरोपियन यूनियन एवं 19 देशों का एक अनौपचारिक समूह है परियोजना अधिकारी सावित्री जेना ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि G20 अपने सदस्यों के अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग और निर्णय करने के लिए प्रमुख मंच है. G20 के नेता वर्ष में एक बार बैठक करते हैं इसके अलावा वर्ष के दौरान देश के वित्त मंत्री और केन्द्रीय बैंक के गवर्नर वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों में सुधार लाने, वित्तीय नियमन में सुधार लाने और प्रत्येक सदस्य देश में जरूरी प्रमुख आर्थिक सुधारो पर चर्चा करने के लिए नियमित रूप से बैठक करते हैं कार्यक्रम के अंत में पखवाड़े भर से आयोजित जी 20 जन भागीदारी कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया इस अवसर पर मोहंती, लक्ष्मी चटर्जी, विजय लक्ष्मी महंत, सुनीता राठौर, ज्योति बरेठ, सतरूपा प्रजापति, नरेंद्र साहू, किशोर महंत, उमेश, संजय एवं अनीता चौहान सहित हितग्राही उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *