कोरबा। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंग कुलस्ते कोरबा प्रवास के दौरान पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारीलाल अग्रवाल से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। बनवारीलाल अग्रवाल के साथ नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। श्री कुलस्ते ने बनवारी लाल का कुशलक्षेम जाना साथ ही पुराने दिनों की चर्चा भी हुई। श्री कुलस्ते और श्री अग्रवाल साथ में मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य भी रहें है। श्री कुलस्ते सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर देर रात्रि कोरबा पहुँचे थे। दूसरे दिन सुबह पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल के निवास पहुंचे। इसके बाद श्री कुलस्ते पंतोरा के लिए रवाना हुए जहाँ वे भारत माला सडक़ का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि राज्य सरकार के पाप का घड़ा पूरी तरह से भर चुका है। पूरे प्रदेश में भारत माला और नेशनल हाइवे की सडक़ों का निर्माण हो रहा है जिसका झूठा श्रेय लेने का काम राज्य सरकार कर रहीं है लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता राज्य सरकार के झूठ और भ्रस्टाचार को समझ चुकी है। 2023 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी, डबल इंजन सरकार से छत्तीसगढ़ में मोदी जी के नेतृत्व में तेजी से विकास होगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, पाली-तानाखार के पूर्व विधायक रामदयाल उइके, पार्षद सुफल दास महंत, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल, नवदीप नंदा, अजय चंद्रा, वैभव शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *