कोरबा। एसईसीएल दीपका के आवासीय परिसर प्रगति नगर कॉलोनी में 9 मवेशी फूड पॉयजनिंग का शिकार हुए हैं। इनमें से 8 गायों की मौत हो गई जबकि एक मवेशी को बचा लिया गया।
टीम चरक धर्म संवाहक के प्रमुख एवं समाजसेवी सत्यप्रकाश मिश्रा और उनके टीम को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मौके पर जाकर मवेशियों का घरेलू उपचार कर दवाइयां दी। तमाम कोशिशों के बावजूद एक गाय को छोड़ बाकी 8 गायों को बचाया नहीं जा सका। कालोनी के लोगों ने बताया कि प्रगति नगर में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था जिसमें दोपहर के वक्त भोजन की व्यवस्था एसईसीएल प्रबंधन की ओर से की गई थी। बचा और खराब अपशिष्ट खाद्य सामग्री बाहर फेंक दिया गया जिसमें पॉलिथीन कैरी बैग भी भारी मात्रा में शामिल थे जिसे हटाया नहीं गया और घुमंतु आवारा मवेशी भोजन खाकर फूड पॉयजनिंग का शिकार हो गए। सत्य प्रकाश मिश्रा ने कॉलोनी व अन्य जगहों पर बनी डस्टबिन की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है जिससे कि मवेशी डस्टबिन में घुसकर खाने के साथ पॉलिथीन वगैरह न खा सके। मवेशियों के पेट में जहरीली गैस का रिसाव होने से कई दिनों तक बीमार होकर मौत के गाल में समा जाते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *