कोरबा। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एवं एसईसीएल की दीपका परियोजना से प्रभावित क्षेत्र दीपका-हरदीबाजार बाईपास पर सीसी रोड निर्माण के लिए प्रबंधन द्वारा बरती जा रही उदासीनता और इसे लेकर दी गई चेतावनी के बाद भी कोई ध्यान न देने पर चक्काजाम किया गया। इसके बाद प्रबंधन हरकत में आया और 10 दिन के भीतर काम प्रारंभ करा देने का लिखित में वादा किया है। दीपका-हरदीबाजार की जर्जर सडक़ सुधार के लिए शनिवार को सुबह 10 बजे से जिला महिला कांग्रेस कमेटी कोरबा (ग्रामीण) एवं जनपद पंचायत कटघोरा में सभापति श्रीमती प्रभा सिंह तंवर ने स्थानीय महिलाओं व ग्रामवासियों के साथ पूर्व घोषणानुसार चक्काजाम आंदोलन शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि 1 जून 2023 को एसईसीएल गेवरा दीपका परियोजना के महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था। दीपका थाना से हरदीबाजार तक सडक़ बरसात के पहले बनाए जाने के लिए मांग की गई। इस रास्ते से लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है व आए दिन घटना-दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। पूर्व में इस मार्ग के लिए कई सामाजिक संगठनों ने आंदोलन किया लेकिन अभी दीपका थाना से हरदीबाजार बाईपास सडक़ों की दुर्दशा ठीक कराने में एसईसीएल प्रबंधन नाकाम रहा है।चक्काजाम आंदोलन में जनपद पंचायत कटघोरा अध्यक्ष लता मुकेश कंवर, श्रीमती संतोषी पाटले, सरपंच रलिया बेबी तंवर, मलगांव सरपंच धन कुंवर, समुन्द बाई, दीपका ब्लॉक अध्यक्ष अनीता तिवारी, आशा रजक विधायक प्रतिनिधि व जिला सचिव जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण श्रवण कश्यप, दीपक यादव, प्रदीप राठौर, संतोष, रूद्र दास, विजय, रोशन निर्मलकर, रामचरण राठौर, कृपाल कामरो, लखन लाल राठौर, नंद कुमार पटेल, पिंकी जाटवर, बृहस्पति कैवर्त, पटाती बाई, करन बाई, समरीन बाई, जमुना बाई, संगीता कंवर, मान कुंवर, शकुन यादव, ललिता देवी, शारदा देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व आमजन शामिल थे।