कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमाशु डिक्सेना / कटघोरा : – कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन अब 3 मार्च तक बढ़ाया गया है। कटघोरा के पुरानी बस्ती में अब तक 24 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासन अब ज्यादा एहितयात बरत रही है।
कटघोरा के लोगों ने अपने घर के छत के ऊपर से ताली बजाकर फ्लैग मार्च स्वागत किया। उसी को लेकर कटघोरा नगर में आज पुलिस प्रशासन के कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक उदय किरण, CSP राम गोपाल करियारे, SDOP कटघोरा पंकज पटेल कटघोरा थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा, तथा संयुक्त पुलिस टीम व पैरामिलिट्री फ़ोर्स ने कटघोरा थाना से पुरानी बस्ती होते हुए कारखाना एरिया व मोहलाइन भाठा तक पैदल फ्लैग मार्च निकाल कर स्थिति का जायज़ा लिया।
CSP राम गोपाल करियारे ने बताया कि आज लगभग 350 की संख्या में पुलिस जवान व 30 जवान मोटरसाइकिल से कटघोरा के पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया। तथा यदि कोई बेवजह घमते हुए पाया जाता है तो उसके ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। और अभी तक कटघोरा वासियों के लॉक डाउन में लोगों का अच्छा सहयोग मिला है।शासन द्वारा 50 सी सी टी वी कैमरे तथा ड्रोन कैमरे से पूरी निगरानी की जा रही है। शासन की मनसा है कि सभी लोग लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करें ताकि हम इस जानलेवा बीमारी से बच सकें। हमें लॉक डाउन का पूरा पालन करना है। तथा इस कार्य में लगे पुलिस विभाग,स्वास्थ्य विभाग, तथा सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह निभा रहें हैं। तथा सभी को लॉक डाउन का पालन पूरी तरह से करने को कहा…