कोरबा। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं महापौर ने वार्ड 3 व 4 का भ्रमण कर स्वच्छता से संबधित सफाई व्यवस्था एवं नालियों की साफ-सफाई का जायजा लिया। 8 जून तक चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड 4 दुरपा रोड, पुरानी बस्ती, ईदगाह मोहल्ला एवं वार्ड 3 राताखार में मेन रोड गणेश चौक, कहरापारा आदि बस्तियों में चल रह अभियान का निरीक्षण किया। इस अभियान के तहत नाले-नालियों की सफाई से निकले अपशिष्ट का उसी कार्यदिवस में उठाव एवं उनका परिवहन सडक़ों, सार्वजनिक स्थलों पर झाडू लगाना, डोर-टू-डोर अपशिष्ट एकत्रीकरण, नालियों एवं सार्वजनिक स्थलों में कीटनाशक एवं लार्वा मच्छरनाशक दवाओं का छिडक़ाव आदि का कार्य करते हुए पेयजल, सडक़, रोशनी आदि सेवाएं निर्वाध रूप से जारी रखने हेतु अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को जो दौरे में साथ में चल रहे थे, उन्हें निर्देश दिया। साथ ही जिन स्थानों पर नालियों के ऊपर लगे कवर टूटे-फूटे थे उन्हें बदलने का निर्देश राजस्व मंत्री ने दिया। निरीक्षण के दरम्यान राजस्व मंत्री ने बस्तीवासियों को नीले व हरे रंग के डस्टबिन का वितरण भी किया। भ्रमण के दरम्यान वार्ड में संचालित मोबाईल मेडिकल यूनिट के पास जाकर राजस्व मंत्री ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। इस दौरान पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, रविसिंह चंदेल, मोहन चन्द्रा, लक्ष्मण कहरा, मानू उरांव, उमेश लहरी, आकाश प्रजापति, पुष्पा सोनी, सूरज चन्द्रा, अमन सिंह चंदेल, बलराम तिवारी, भुनेश्वर राज, राकेश देवांगन, हरप्रित सिंह, बबलू यादव, रवि खुंटे, रामसुद्धिन, मणीशंकर, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, व्हीके शांडिल्य, अखिलेश शुक्ला, कार्यपालन अभियंता भूषण उरांव सहित निगम के अधिकारी साथ रहे।