कोरबा। नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड 2 तुलसीनगर स्थित एसएलआरएम सेंटर में आरआरआर अर्थात रिसाईकल-रिडयूज-रियूज सेंटर का महापौर राजकिशोर प्रसाद ने फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। 
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नगर पालिक निगम के टीपी नगर जोन स्थित वार्ड 2 तुलसीनगर में जिस प्रकार से स्वच्छता दीदियों द्वारा घर-घर जाकर सुखा एवं गीला कचरे एकत्रित किया जाता है, उसी प्रकार से लोगों के घरों से पुराने कपड़े व पुस्तक इत्यादि वस्तुयें घर-घर पहुंचकर एकत्रित करते हुए एसएलआरएम सेंटर में जमा करेंगी ताकि उन पुरानी वस्तुओं को जो जरूरतमंद व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जा सके, जिससे उन वस्तुओं का दोबारा उपयोग हो सके। महापौर ने जनमानस से अपील किया कि ऐसी जरूरतमंद वस्तुएं जो लोगों के काम आ सकती है परन्तु वह आपके लिए वस्तुएं अब कबाड़ हो चुकी हैं, कृपया उन्हें इधर-उधर वार्ड में फेंकने से सफाई व्यवस्था में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। अत: नगर को स्वच्छ बनाने मे  अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उन वस्तुओं को स्वच्छता दीदियों को उपलब्ध करावें ताकि जरूरतमंदों को वितरित कराया जा सके। इस अवसर पर संतोष राठौर, प्रदीप जायसवाल, एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी, आरती अग्रवाल, विकास अग्रवाल, गौरव सिंह, दिलेश्वरी खुंटे, सुधा मजूमदार, धनमोहन रात्रे, नवीरा गुप्ता, अर्पिताराम, निगम के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ स्वच्छता दीदियॉं उपस्थित थी।
0 विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
महापौर ने वार्ड 1 मिशन रोड पर पहुंचकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 हेतु चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। महापौर ने कहा कि मानसून के पूर्व नाले-नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए नगर निगम क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान प्रत्येक वार्ड में संचालित किया जा रहा है, जिसमें सभी वार्डवासियों से सहयोग अपेक्षित है, कृपया वे घर का कचरा इधर-उधर नालियों एवं सडक़ों परन फेंके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *