कोरबा। अज्ञात चोरों ने 3 अलग-अलग स्थानों से मोटर साइकिलों की चोरी को अंजाम दिया है। न्यायालय परिसर के भीतर से मजिस्ट्रेट के रीडर की मोटर साइकिल चोरी करने का भी दुस्साहस चोरों ने दिखाया। तीनों मामलों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार जिला न्यायालय परिसर में जेएमएफसी न्यायाधीश बृजेश राय के न्यायालय में कार्यरत रीडर ग्रेड-3 श्याम सिंह कंवर पिता रामचरण कंवर 36 वर्ष निवासी कलेक्ट्रेट कालोनी कोहडिय़ा की मोटर साइकिल चोरी हुई है। 27 मई को उसने हर दिन की तरह मोटर साइकिल हीरो एचएफ डिलक्स सीजी-12एएल-4840 को सुबह गरीब 10.30 बजे न्यायालय परिसर के अंदर पीपल पेड़ के नीचे खड़ी किया था। दोपहर करीब 2 बजे भोजन करने जाने के लिए वहां पहुंचा तो मोटर साइकिल गायब मिली। पत्नी उत्तरा कुमारी के नाम पर रजिस्टर्ड लगभग 30 हजार रुपए कीमती मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज करा दिया है। अन्य वारदात में बालको कर्मी अजय जांगड़े पिता निर्मल कुमार जांगड़े निवासी एनएफ-114 सीएसईबी कालोनी की मोटर साइकिल होण्डा साइन क्रमांक सीजी-12एएन-9843 को 24 मई की दोपहर घर के सामने से किसी ने चोरी कर लिया। सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। इसी तरह कोतवाली थाना अंतर्गत शांतिविहार मुड़ापार में भाई अभिमन्यु पंजाबी के घर आए दीपका निवासी अनिल कुमार पाल की मोटर साइकिल पल्सर क्रमांक सीजी-12एक्यू-0129 को अज्ञात चोर ने घर के बरामदे से चोरी कर लिया। 22-23 मई की रात हुई चोरी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करा दी गई है।