कोरबा। प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को डॉयल 112 के कर्मियों ने राहत प्रदान की। बांगो थाना अंतर्गत तैनात कोबरा-2 के कर्मचारियों को इवेंट मिला था कि ग्राम चर्रापारा बस्ती में गर्भवती महिला फुलेश्वरी यादव पति राम यादव 31 वर्ष को अत्यधिक प्रसव पीड़ा हो रही है। सूचना मिलते ही डॉयल 112 की टीम चर्रापारा बीहड़ वनांचल क्षेत्र में पगडंडी के रास्ते होते हुए मौके तक पहुंची। आरक्षक रामकुमार पैकरा व चालक विकास राजपूत ने महिला के परिजनों और मितानिन अमर कुंवर की मदद सेे महिला को वाहन में सुरक्षित बिठाया और नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए रवाना हुए। पहाड़ी क्षेत्र के उबड़-खाबड़ रास्तों से गुजरते वक्त प्रसव पीड़ा अत्यधिक बढ़ जाने से 112 वाहन में ही मितानिन व परिजनों के सहयोग से प्रसव कराया गया। फुलेश्वरी ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया और फिर उपचार हेतु जज्जा-बच्चा को पोड़ी-उपरोड़ा के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।