कोरबा। जान-पहचान के दौरान प्रेम स्थापित होने पर युवक-युवती ने विवाह कर लिया। प्रेम विवाह के एक माह बाद से ही युवती प्रताड़ना का शिकार होने लगी। पति सहित सास-ससुर के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत लक्ष्मणबन तालाब निवासी पूर्णिमा यादव की जान-पहचान पिछले 3 वर्ष से गेरवाघाट तुलसीनगर निवासी केशव प्रसाद यादव से थी। जान-पहचान पे्रम में तब्दील हुआ और दोनों परिवार की सहमति से 12 जनवरी 2023 को पूर्णिमा और केशव ने सर्वमंगला मंदिर में शादी कर ली। इसके एक माह बाद से केशव शराब पीकर पूर्णिमा के साथ मारपीट करने लगा। पीड़िता ने अपने पिता बाबूलाल यादव और सहेली सुमन को प्रताड़ना के बारे में बताया। पति केशव प्रसाद, ससुर नंदलाल यादव व सास कुमारी बाई यादव के द्वारा पूर्णिमा पर अक्सर यह आरोप लगाया जाता रहा कि जब से वह घर में आई है हम लोग कर्ज में हो गए हैं और घर परिवार की सुख-शांति खत्म हो गई है। पूर्णिमा को घर से निकल जाने के लिए कहा जाने लगा। पति केशव का अन्य लड़कियों से संबंध होने से मोबाइल से बात कर व उनकी बातों को सुना कर पूर्णिमा को प्रताड़ित करने लगा। 13 मई को रात 11.30 बजे केशव शराब पीकर आया और चिल्लाने लगा कि मोबाइल बेच दिया हूं। फिर गाली-गलौच कर सारे समस्याओं की वजह पूर्णिमा को बताया। पूर्णिमा ने गाली देने से मना किया तो हाथ-मुक्का से मारने लगा। उसी समय सास ने बाल पकड़ कर खींचा और ससुर नंदलाल ने हाथ पकड़कर घर से बाहर निकाला। तीनों ने मिलकर मारपीट कर घर से नहीं निकलने पर जान से मार कर फेंक देने की धमकी दी। पूर्णिमा अपने पिता के पास लक्ष्मणबन तालाब आई और कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई। पति व सास-ससुर के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।