कोरबा। एनटीपीसी के सेवानिवृत्त कर्मी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर नगदी, सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों का माल पार कर दिया है। चोरी की सूचना मिलने पर सेवानिवृत्त कर्मी ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन पुलिस से की है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र महाराणा प्रताप नगर कॉलोनी की है यहां निवासरत नारायण चंद्र ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह एनटीपीसी से सेवानिवृत्त कर्मी है जो महाराणा प्रताप नगर के एमआईजी-2 ऑब्लिक 31 में निवास करता है बीती रात को अज्ञात चोरों ने उसकी सूने मकान में धावा बोलकर कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर उसमें 80000 नगद सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों मालपार कर दिया है। चोरी की सूचना सिविल लाइन थाने में दे दी गई है पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। एनटीपीसी से सेवानिवृत्त हुए एक गर्मी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर 80000 नकद सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों का माल पार कर दिया है चोरी की सूचना मिलने पर सेवानिवृत्त कर्मी ने इस मामले की शिकायत सिविल लाइन पुलिस से की है जिस पर सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 के मामले की जांच शुरू कर दी है सिविल लाइन थाना क्षेत्र महाराणा प्रताप नगर कॉलोनी की है यहां निवासरत नारायण चंद्र ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है वह एनटीपीसी से सेवानिवृत्त कर्मी है जो महाराणा प्रताप नगर के एमआईजी-2 ऑब्लिक 31 में निवास करता है बीती रात को अज्ञात चोरों ने उसकी सूने मकान में धावा बोलकर कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर उसमें 80000 नगद सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों माल पार कर दिया है चोरी की सूचना सिविल लाइन थाने में दे दी गई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
0 पुष्प विहार कालोनी में भी हुई चोरी
रविशंकर शुक्ल नगर के समीप स्थित पुष्प विहार कालोनी में एमआइजी-42 में शरद मसीह के सूने मकान में भी चोरी हो गई। मसीह इन दिनों पारिवारिक कार्य से रायपुर गए हुए हैं। गुरुवार की रात को उनके सूने मकान में चोरों ने धावा बोला। कुंदा के साथ दरवाजा भी तोड़कर चोर अंदर घुसे। घर का कोना-कोना चोरों ने खंगाला और कीमती सामान चोरों ने ढूंढा। शरद के अनुसार अभी वे बाहर है कितनी चोरी हुई है कहा नहीं जा सकता। वापस लौटने के बाद इसका पता चलेगा। उन्होंने अपने परिचित के माध्यम से मानिकपुर पुलिस चौकी में घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। शरद के घर में पूर्व में भी 20 लाख के जेवर चोरी हो चुकी है, जब घर सुना था।