कोरबा। ऑल इंडिया एससी, एसटी रेल्वे एंप्लॉयज एसोसिएशन के तत्वाधान में भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती कम्यूनिटी हॉल न्यू रेल्वे कॉलोनी में मनाई गई। 
कार्यक्रम के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें निकिता दिवाकर, चेतना देसलहरा, अंशिका मंडल, सृष्टि सिंह, गार्गी पिस्दा, सिद्धार्थ मिरी, एकांश कुमार, कुणाल देसलहरा, कनक पासवान, माही पासवान ने हिस्सा लिया। इसके बाद रंगोली प्रतियोगिता में गार्गी पिस्दा, सृष्टि सिंह, परी गोंड, चेतना देसलहरा, निकिता, एकांश ने भारत के संविधान पर सुंदर रंगोली बनाया। मुख्य अतिथि डिवीजनल अध्यक्ष शिव मंगल, प्रभात पासवान, विनोद पासवान, मनीष कुमार, सुभाष कुमार एवं विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र बौद्ध बहुजन विचारक एवं प्रचारक द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सामूहिक नृत्य में परी, सृष्टि, राघव, सिद्धार्थ ने जय भीम गीत पर उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन संतोष मिरी एवं सुमित दास ने किया। कार्यक्रम में ब्रांच सेक्रेटरी लक्ष्मण गोंड, अध्यक्ष गुलाब सिंह ध्रुव, उपाध्यक्ष सालिकराम दिवाकर, एसके नेताम, कोषाध्यक्ष सुमित दास, यशवंत जांगड़े, बीएल भारती, एसके गोंड, एसके मिरी, सीआर नेताम,  डीके गोंड, एमके भारद्वाज, एसके पासवान, एसके मंडल, शंभु मांझी, आरडी नवरंग, सनातन मांझी, वायएस सिदार, पिटर लीगरी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *