कोरबा। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर जिला ट्रेड यूनियन कौंसिल द्वारा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया। 
इस अवसर पर जिला ट्रेड-यूनियन कोरबा के अध्यक्ष यूआर महिलांगे ने कहा कि आज का दिन मजदूरों के अथक संघर्ष और बलिदानों से मिला है और इसे कायम रखने के लिए मजदूरों को एकजुट रहना अनिवार्य है चाहे वह किसी भी उद्योग या विभाग का कर्मचारी हो। कार्यक्रम को अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, मेडिकल कॉलेज के डीन अविनाश मेश्राम, सिस्टा एसोसिएशन के रास्ट्रीय अध्यक्ष एवं ट्रेड़ यूनियन काउंसिल के महासचिव आरपी खांडे, प्यारेलाल चौधरी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक श्री कोंडापुरकर, डॉ. आरके दिव्य, डॉ. रवि जाटवर, सुरक्षा प्रमुख प्रीति पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष प्यारेलाल चौधरी, कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश कुमार द्विवेदी, विधि सलाहकार आरडी भारद्वाज, उपाध्यक्ष रामू पाण्डेय, उपाध्यक्ष रामाधार पटेल, उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास, उपाध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा, आनंद देवांगन, ओम प्रकाश बंजारे, सजंय सिंह चन्देल, विजय कसेर उपस्थित थे। ट्रेड यूनियन कौंसिल द्वारा कुष्ट आश्रम, वृद्धाश्रम एवं अपना घर आश्रम में भी फल वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *