सीतामणी व नेहरूनगर में नवीन अर्बन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का लोकार्पण
कोरबा। कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नगर पालिक निगम के वार्ड 10 सीतामणी एवं वार्ड 39-40 नेहरू नगर बालको में नवीन अर्बन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के तहत हमर क्लीनिक का लोकार्पण किया।
लोकार्पण अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि जीवन को सुखमय बनाना है तो सबसे पहले स्वास्थ्य पर फोकस करना होगा, क्योंकि जीवन में सुख के लिए बेहतर स्वास्थ्य जरूरी होता है। जब हम स्वस्थ रहेंगे तो सभी काम संभव हो जाता है। हमें प्रकृति का हमेशा धन्यवाद करना चाहिए कि हमें मानव जीवन मिला है और हमें बड़ी जिम्मेदारी भी मिली है। स्वास्थ्य धन ही हमारे जीवन की असली पूंजी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने उनकी मांग को सराहा और इस तरह की सुविधा अन्य वार्डो में भी शीघ्र मिलेंगी। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि नगर पालिक निगम क्षेत्र को जन सुलभ क्षेत्र बनाया जा रहा है। आप सभी की भी जिम्मेदारी है कि आप अपने गली मोहल्लों को साफ रखने में अपनी जिम्मेदारी निभायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस एन केशरी ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि वार्डो में खुल रही हमर क्लीनिक में अधिक से अधिक संसाधन उपलब्ध करायें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डीसीसी अध्यक्षद्वय सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, श्रीमती सपना चौहान, संतोष राठौर, पार्षद पालूराम साहू, धरम निर्मले, दिनेश सोनी, संतोष लांझेकर, रूप सिंह गोंड, श्रीमती उर्वशी राठौर, कृपाराम साहू, पुष्पा सोनी, गीता किरण, एल्डरमेन बच्चूलाल मखवानी, सनंद दास दीवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।