कोरबा। एसईसीएल की गेवरा परियोजना से प्रभावित ग्राम रलिया की जमीनों का प्रबंधन द्वारा किए जा रहे आंशिक अधिग्रहण का विरोध ग्रामवासी कर रहे हैं। इनके द्वारा अपना विरोध दर्ज कराने के साथ ही उच्च स्तर पर भी आग्रह किया गया है। एक दिन पहले ही कोरबा सांसद के नाम आग्रह पत्र प्रेषित किया गया। ग्रामीणों के द्वारा इस संबंध में विचार-विमर्श करने के दौरान यह जानकारी मिली कि आज एसईसीएल द्वारा नापी-सर्वे किया जाना है और तय हुआ कि ग्राम रलिया में पंचायत भवन में बैठक रखी जाए। यहां बैठक में ग्रामवासियों के द्वारा कदम पेड़ की छांव में बैठक रखी गई थी। इस दौरान यहां पहुंचे कुछ लोगों के द्वारा ग्रामीणों से गाली-गलौच कर व महिलाओं से अभद्र व्यवहार करते हुए जातिगत उलाहना दी गई। शोर-शराबा करने से विजयपाल सिंह तंवर, किरपाल सिंह कामरो, जगदीश प्रसाद पटेल द्वारा मना किया गया तो मारपीट भी की गई। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और सभी लोग हरदीबाजार थाना पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की हरकत करने वालों में दिनेश कुमार राठौर पिता सुरेश कुमार राठौर जो कि एसईसीएल का कर्मचारी है, उसके द्वारा यह सब किया जा रहा है। इसके अलावा सुरेश कुमार राठौर, प्रदीप कुमार राठौर पिता सूर्या कुमार राठौर, मुकेश राठौर पिता सुरेश राठौर, सुरेश कुमार राठौर पिता पीताम्बर, कृष्णा राठौर पिता उधो सिंह राठौर द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। शिकायतकर्ता बृजकुंवर बिंझवार, राधा बाई, मंजूलता तंवर, क्रांति नेताम, रजवंती विश्वकर्मा, विजय पाल सिंह, किरपाल सिंह, जगदीश प्रसाद, देवनारायण सिंह, रामलाल, तिलक दास, इतवार, कुंजराम आदि ने हरदीबाजार थाना में लिखित शिकायत कर कहा है कि भविष्य में उपरोक्त लोगों से जान माल का खतरा हो सकता है और किसी तरह की घटना हुई तो ये लोग जिम्मेदार होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *