कोरबा। ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के द्वारा एसईसीएल की खदानों में चरणबद्ध काम बंद आंदोलन की चेतावनी पूर्व में सीएमडी बिलासपुर को दी जा चुकी है। इस चेतावनी की दूसरी कड़ी में शनिवार सुबह 8 बजे से गेवरा परियोजना के नराईबोध फेस में घुस कर भूविस्थापित ग्रामीणों द्वारा सभी तरह के कार्यों को बंद करा दिया गया। भू-विस्थापितों द्वारा इस दौरान एसईसीएल की सुरक्षा में तैनात जवान और पुलिस कर्मियों ने यहां उपस्थिति दर्ज कराई। आउट सोर्सिंग कंपनियों में वैकल्पिक रोजगार, एचपीसी, वेतन, मेडिकल एवं सुरक्षा की अनदेखी की समस्या का निराकरण करने की मांग की गई। यह भी मांग की गई है कि दुर्घटना होने की स्थिति में संपूर्ण चिकित्सा एवं मृत्यु हो जाने पर 50 लाख रुपए मुआवजा सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। 3 सूत्रीय मांगों के संबंध में केजे सिंह कंपनी द्वारा कुछ कंडम गाडिय़ों से कार्य लिए जाने पर ऐसी गाडिय़ों को तत्काल बाहर करने की भी मांग की गई।