कोरबा। प्रदेश सचिव संघ के आव्हान पर ग्राम पंचायत के सचिव काम बंद,कलम बंद कर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। जिले के भी सभी ग्राम पंचायतों में काम ठप पड़ गया है। एक सूत्रीय मांग शासकीय करण के लिए हड़ताल पर गए पंचायत सचिवों ने आज हवन कर सरकार की सद्बुद्धि के लिए कामना की। बता दें कि अपनी मांगों को लेकर पंचायत सचिव पिछले 14 दिनों से हड़ताल पर हैं जिससे मनरेगा, जन्म-मृत्यु पंजीयन, राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, पेयजल व्यवस्था, शौचालय निर्माण, वन अधिकार पट्टा वितरण व आदि निर्माण कार्य समेत सचिवों पर आधारित शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं ठप्प पड़ गई हैं। वित्तीय वर्ष का अंतिम माह होने से लेखा-जोखा कार्य भी पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहा है।