कोरबा। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा है कि वे महापौर की चुनौती स्वीकार कर चर्चा के लिए तैयार हैं। शुक्रवार को हितानंद के नेतृत्व में साकेत भवन के मुख्य द्वार पर ताला बंदी के आंदोलन के बाद महापौर राजकिशोर प्रसाद ने विपक्षी पार्षदों को चुनौती देते हुए कहा कि वे बताएं कहां विकास नहीं हुआ है। महापौर के बयान पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा है कि वे और भाजपा के 30 पार्षद महापौर की चुनौती स्वीकार करते हैं, विकास कार्यो को लेकर महापौर जहां बहस करने चाहे हम उनसे बहस करने को तैयार हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि बहस से ही बचने के लिए पिछले 1 वर्ष से महापौर ने सामान्य सभा नहीं होने दिया जबकि नगरीय निकाय अधिनियम के तहत प्रत्येक 3 माह में सामान्य सभा होने का प्रावधान है, महापौर सदन में चर्चा कर नही पा रहें है और हमें बहस करने की चुनौती दे रहें हैं जो कि हास्यास्पद है। महापौर कभी निगम में अपने कार्यालय में नहीं बैठेते है जिसके कारण नगर निगम में अफसरशाही हावी है। विकास कार्यो के नाम पर पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है, ऐसी सड़के बनती हैं जो हाथों से उखड़ जाती हंै महापौर को इस्तीफा देना चाहिए।