कोरबा। अग्रवाल सभा के मार्गदर्शन में अग्रवाल महिला मंडल द्वारा फिजियोथेरेपी, न्यूरोथेरपी, नाड़ी स्टीम थैरेपी एवं सुजोक थेरेपी शिविर अग्रसेन भवन में आयोजित किया जा रहा है। 28 मार्च तक चलने वाले शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने अग्रसेन महाराज की पूजा-अर्चना कर किया। 


श्री बुधिया ने कहा कि मानव सेवा ही सर्वपरि है।आमनागरिकों से शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की। अग्रवाल महिला की अध्यक्ष श्रीमति आभा अग्रवाल ने बताया कि आम नागरिकों को वर्तमान समय में होने वाली समस्यों व स्वस्थ्य को देखते हुऐ शिविर का अयोजन किया गया है। शिविर में राजस्थान जोधपुर के डॉ. ए आर चौधरी, डॉ. रूपेश पंवार, ओमप्रकश के द्वारा सेवाएं दी जा रही है। प्रथम दिन 50 लोगों ने शिविर का लाभ लिया। डॉ. चौधरी ने कहा कि व्यस्त जीवन में दुर्घटना या अन्य कारणों से शरीर के नसों में जकड़ने या लकवा जैसी समस्याओं में फिजियोथेरेपी से फायदा मिल सकता है। इसमें किसी भी प्रकार की दवा की आवश्यकता नहीं होती है। फिजियोथेरेपी, न्यूरोथेरपी, नाड़ी स्टीम थैरेपी एवं सुजोक थेरेपी से ठीक किया जा सकता है। इस अवसर पर राज अग्रवाल, आशा बुधिया, श्रीमति आशा अग्रवाल, श्रीमति मीना अग्रवाल, श्रीमति सिद्वी मोदी, सपना केडिया, सुमन सिंघानिया व अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *