(नया बस स्टैण्ड में डम्प वाहनों पर भी हुई कार्यवाही)
कोरबा। आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने आज सघन कार्यवाही करते हुए सी.एस.ई.बी.चौक से अशोक वाटिका होते हुए स्टेडियम चौक तक सड़क पर खडे़ बडे़ वाहनों को हटवाया, साथ ही लगभग 13 हजार रूपये का अर्थदण्ड भी आरोपित किया, उन्हें कड़ी हिदायत दी कि वे सड़क पर वाहन खड़ा कर आवागमन में बाधा उत्पन्न न करें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार टी.पी.नगर स्थित नया बस स्टैण्ड में काफी समय से डम्प किए गए वाहनों पर भी कार्यवाही की गई परिणाम स्वरूप वाहन मालिकों के द्वारा स्वयं इन वाहनों को वहॉं से हटा लिया गया।
यहॉं उल्लेखनीय है कि सी.एस.ई.बी.चौक से अशोक वाटिका होकर स्टेडियम तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर काफी मात्रा में वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है, जिससे उक्त सड़क पर आवागमन अवरूद्ध होता है, यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है व आमनागरिकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, साथ ही दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। उक्त मार्ग पर वाहनों की मरम्मत की दुकानें भी स्थित है, मरम्मत हेतु पहुंचने वाले वाहन भी अनियंत्रित रूप से खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे और अधिक अव्यवस्था फैलती है। इसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने आज निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी योगेश राठौर को त्वरित कार्यवाही करने एवं वाहनों को वहॉं से हटवाने के निर्देश दिए हैं। दस्ता प्रभारी योगेश राठौर ने उप जोन प्रभारी विशाल सिंह कंवर एवं दस्ते की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए लगभग 40 वाहनों को सड़क से हटवाया, साथ ही लगभग 13 हजार रूपये का अर्थदण्ड भी आरोपित किया, उन्होने संबंधित वाहन मालिकों एवं उनके चालकों को हिदायत दी कि वे पुनः सड़क पर अनियंत्रित रूप से वाहनों को खड़ा न करें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।