कोरबा। पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा ग्राम पंचायत मातिन में मां मातिन दाई मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का शुभारंभ अवसर पर पहुंचे विधायक ने मातिन दाई समिति के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया। इसके बाद ग्राम पंचायत मातिन घोघरा पारा में वन संपदा कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ग्रामीणों के साथ बैठकर विधायक ने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के कार्यक्रम में लाइव टेलीकास्ट में देखा। इस दौरान विधायक श्री केरकेट्टा ने उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और तत्काल निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस कार्यक्रम में कटघोरा वनमंडलाधिकारी श्रीमति प्रेमलता यादव, वन विभाग टीम, वरिष्ठ कांग्रेसी लक्ष्मी अग्रवाल, बाबा खान, घुरविंद दास, विधायक प्रतिनिधि भोला गोस्वामी, राजकुमार महंत, शिवनंदन कुजूर, जनपद अध्यक्ष संतोषी पेंड्रो, जनपद सदस्य सरिता पवन पोया, मधुसूदन दासयुवा कांग्रेस महामंत्री, पाली तानाखार युवा कांग्रेस महासचिव अमर सिंह पुस्कर, युवा कांग्रेस महासचिव रामदास महंत, विनोद उर्रे, मंजू कुशरो ,हीरा डहरिया सहित अनेक प्रतिनिधि कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।