कोरबा। हिंदू नववर्ष के आगमन पर 22 मार्च को शहर में भव्य और ऐतिहासिक शोभायात्रा की तैयारी हिंदू क्रांति सेना के द्वारा की जा रही है। आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल चौधरी के नेतृत्व में तैयारियों का दौर जारी है। बड़ी संख्या में सभी समाज के लोग इसमें सहयोग कर रहे हैं। 
कोरबा प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रवार्ता आहूत कर राहुल चौधरी ने बताया कि शोभायात्रा में पूरे समय श्री श्री 1008 रितेश्वर महाराज उपस्थित रहकर आशीर्वाद प्रदान करेंगे। शोभा यात्रा लिए कोरबा शहर को भगवान के लाईटिंग कट आउट, झंडे-तोरण, विद्युत लाईट एवं झालर से सजाया जा रहा है। राहुल चौधरी ने बताया कि शोभायात्रा सीतामढ़ी स्थित श्री राम-जानकी मंदिर में भव्य पूजा-अर्चना उपरांत प्रारंभ होगी। उसके पश्चात सीतामढ़ी, पुराना बस स्टैंड, रेलवे क्रॉसिंग, पावर रोड होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर चौक से होकर नया बस स्टैंड पहुंचकर समापन होगा। इस दौरान रास्ते भर प्रसाद एवं भोग का वितरण किया जाता रहेगा। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा। व्यापारी व सामाजिक संगठनों के द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए स्वल्पाहार, शरबत-पानी आदि की व्यवस्था की जाएगी। आयोजन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन का सहयोग प्राप्त हो रहा है। राहुल चौधरी ने समस्त समाज से अनुरोध किया है कि 22 मार्च को समय निकाल कर भव्य शोभायात्रा में अपनी उपस्थिति दें। पत्रवार्ता में हिंदू क्रांति सेना के कोषाध्यक्ष रोहित असरानी,जितेंद्र सारथी, भरत महाराज राजा गुप्ता, अमर जायसवाल भी उपस्थित रहे।
0 विभिन्न राज्यों की निकलेगी झांकी
शोभयात्रा में श्री राम दरबार की जीवंत झांकियों सहित बस्तर नाचा, बैंड बाजा, राउत नाचा मुंगेली, कठपुतली शो बिलासपुर, घंटा बाजा ओडिशा, मावली ढोल महाराष्ट्र, लाइव देव झांकी, गौरी कृपा धुमाल दुर्ग, डमरू बाजा उज्जैन, थैयम झांकी तमिलनाडू, ढ़ाक बाजा बंगाल, ड्रोन पुष्प वर्षा बेंगलुरु, प्रतिमा झांकी कोलकाता, ऊंट की झांकी राजस्थान, घोड़े की झांकी खडग़पुर, दुलदुल घोड़ा मध्यप्रदेश, दिलेर खालसा ग्रुप पंजाब, चेंडा, मेलम बाजा केरल, बाहुबली शिवजी झांकी, बाहुबली बजरंग बली जी की झांकी, डीजे पावर जोन राजनांदगांव, वृंदावन मथुरा झांकी उत्तर प्रदेश, विश्व प्रसिद्ध श्याम बैंड जबलपुर, विश्व प्रसिद्ध रामू राजस्थानी महा झांकी के अलावा लाइटिंग डीजे नागपुर ढोल, डीजे, कीर्तन मंडली, विभिन्न प्रकार की झांकी, शंख वादन आदि इस आयोजन को और भव्य रूप प्रदान करेगा। शोभयात्रा की 10 जगह महाआरती की जाएगी। शोभायात्रा में इस बार भी यह आयोजन देश का सबसे बड़ा आयोजन होगा और भव्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *