कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र के श्रमिक संगठनों ने संयुक्त रूप से कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय के सामने गुरुवार को धरना प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। कुसमुंडा जीएम संजय मिश्रा स्वयं मुख्य गेट के सामने पहुंचे और संगठन प्रमुखों से चर्चा करते हुए उन्हें सहयोग करने आश्वस्त किया।
संयुक्त श्रम संगठन का कहना है कि कुसमुण्डा खदान में आये दिन कोयला, डीजल एवं कबाड़ की चोरी बड़े पैमाने पर हो रही है और न केवल चोरी हो रही है बल्कि कार्यरत कर्मचारियों के साथ छीना झपटी व मारपीट की जा रही है। ऐसे भय के वातावरण में सुरक्षा के साथ कार्य करना हम सभी के लिये बहुत ही मुश्किल है। हम असुरक्षित वातावरण में कार्य करने पर मजबूर हैं। उपरोक्त संदर्भ में यह भी अवगत कराना चाहेंगे कि कुसमुण्डा क्षेत्र में त्रिपुरा राइफल्स के सैकड़ो बंदूक धारी जवान तैनात हैं, इसके बावजूद भी चोरी पर विराम न लग पाना अपने आप में एक प्रश्न चिन्ह दर्शाता है कि आखिर क्यों कंपनी त्रिपुरा राइफल्स के संैकड़ों जवानों के खर्चे का बोझ उठा रही है। इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से बीएमएस, एटक, सीटू, इंटक, एचएमएस यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्य गण सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहें।