कोरबा। बिना किसी कारण के पूरे परिवार को जाति व सामाजिक बहिष्कार कर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के संबंध में कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाही का आग्रह किया गया है।
मामला उरगा थाना व बरपाली तहसील क्षेत्र के ग्राम संजय नगर फरसवानी का है। यहां की निवासी कुन्ती बाई पति एकादशी बियार की पुत्री का जन्म और पालन-पोषण, पढ़ाई-लिखाई ग्राम गुमिया निवासी नाना राजाराम कांशी के घर पर ही हुआ। नाना के घर ग्राम गुमिया से ही पुत्री का विवाह कुंती बाई ने किया। वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान शादी में गांव के लोग भी शामिल हुए। इसके दो साल बाद गांव संजय नगर फरसवानी के स्वजातिय समाज के कुछ व्यक्तियों द्वारा लड़की की शादी अपने गांव व घर संजय नगर को छोड़ कर दूसरे गांव गुमिया से किए जाने पर दस हजार रूपये अर्थदंड व एक दिन सामाजिक भोजन से दंडित करने का आपस में निर्णय ले लिया गया। पुरउरामम पिता सलवंता, भोलाराम पिता सलवंता, कार्तिक राम, ज्ञान लाल पिता रामदयाल, माखन के द्वारा निर्णय लेकर दंड नहीं देने तक जाति/समाज से बहिष्कृत करने का फरमान समाज से दिलवा दिया। ऐसे फरमान से आर्थिक-मानसिक रूप से प्रताड़ित कुंती ने न्याय की गुहार लगाई है। उक्त सभी व्यक्तियों के द्वारा धमकी-चमकी भी दिया जा रहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *