कोरबा। शिशुओं के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल तथा पोषण की जानकारी प्रदान करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध कमला नेहरू महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों द्वारा गोद ग्राम पाली में दिवा शिविर का आयोजन किया गया। 
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में अमृतलाल, पायल यादव, मनीष कुमार कंवर, तथा मनोरमा पंडित आदि स्वयंसेवकों ने घरों में भ्रमण कर शिशु संरक्षण माह की जानकारी प्रदान करते हुए विशेष टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित किया। 0 से 16 वर्ष के सभी बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने, आयरन फोलिक एसिड की दवा खिलाने तथा विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु राज्य शासन द्वारा नि:शुल्क टीके लगाए जाने  की जानकारी प्रदान की।  बच्चों की माताओं से यह आह्वान किया कि वे मंगलवार को बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र  ले जाकर विटामिन ए की खुराक पिलाएं तथा उनके स्वास्थ्य व पोषण की देखभाल करते हुए उन्हें बीमारियों से बचाने हेतु पहल करें। शिविर में वरिष्ठ स्वयंसेवक शाश्वत शर्मा, शनिदेव, आशुतोष कंवर, मनीष चंद्रा, सत्यजीत सिंह, सरपंच श्रीमती कमला बाई कंवर,  पंच इंद्रपाल सिंह कंवर, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय एवं प्रीति द्विवेदी, प्राथमिक विद्यालय पाली की प्रधान पाठिका श्रीमती आशा शर्मा  शिक्षिका संगीता सिंह संगीत शिक्षक बाबू सिंह कंवर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता निषाद आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *