कोरबा। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पोड़ी-उपरोड़ा शाखा में एटीएम की सुविधा शुरू हो गई है। अब ग्रामीण किसानों को बैंकिंग सुविधा में आसानी होगी। पोड़ी-उपरोड़ा सहकारी बैंक के परिसर में खोले गए जिले के पहले एटीएम का उद्घाटन बिलासपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने किया। इसके बाद उपस्थित उन्नतशील किसानों का सम्मान किया गया। समारोह में प्रमोद नायक ने कहा कि बिलासपुर सहकारी केंद्रीय बैंक अंतर्गत 6 जिले हंै जिसमें कोरबा जिला भी आता है। कोरबा जिला में एक भी एटीएम शाखा नहीं था, जिले में अभी 20 एटीएम स्थापित की जाएगी। धान का पैसा अब किसान कहीं से भी एटीएम से निकाल सकता है। इस अवसर पर बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान, पुष्पेंद्र वर्मा, प्रभात मिश्रा, बचन साय कोर्राम, आनंद मित्तल, जफर खान, अमित अग्रवाल, मनोज चौहान, जुनैद खान, विनोद भट्ट, नर्मदा देवांगन, एमएस मिश्रा, अभिजीत दुबे, बद्री देवांगन सहित समिति प्रबंधक, किसान व ग्रामीण उपस्थित रहे।