कोरबा। जिले में ‘इयर एण्ड हियरिंग केयर फॉर ऑल, लेट्स मेक ऑफ रिएलिटीÓ थीम पर विश्व श्रवण दिवस वर्ल्ड हियरिंग डे 3 से 10 मार्च तक मनाया जाएगा। इस वर्ष कर्ण संबंधी समस्यायें एवं बधिरता से बचाव के संबंध मे जनसमुदाय मे जागरूकता लाते हुए कर्ण संबंधी स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देने के लिये लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस हेतु समस्त शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जनसमुदायों को कर्ण से संबंधी जांच और इलाज की सुविधा मिलेगी। विश्व श्रवण दिवस पर मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा उपस्वास्थ्य केन्द्रों (हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर) में 3 मार्च से 10 मार्च तक कर्ण स्क्रीनिंग कैम्प तथा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जनसमुदाय को कर्ण संबंधी प्राथमिक जानकारी, कर्ण की देखभाल संबंधी जानकारी दी जाएगी। कर्ण रोग से पीड़ित मरीजों का प्राथमिक स्तर पर स्क्रीनिंग कर उपचार मुहैया कराया जाएगा। जिला चिकित्सालय में श्रवण जांच कक्ष क्रमांक-113 में ऑडियोलॉजिस्ट यूनिट द्वारा सभी मरीजों का नि:शुल्क ऑडियोमैट्री जांच तथा नवजात शिशुओं का ओएई जांच किया जावेगा। समाज कल्याण विभाग के समन्वय से जरूरतमदों को सुनने की मशीन (हियरिंग उपकरण) प्रदान किया जावेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *