0 आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन, पंडाल में गीत और भजनों से करा रहे ध्यानाकर्षण
कोरबा। मानदेय में वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने सहित विभिन्न 6 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ के बैनर तले जिले की कार्यकर्ता-सहायिकाओं के द्वारा काम बंद हड़ताल लगातार की जा रही है। घंटाघर चौक में एक माह से अधिक समय हो गया है। इन्हें उम्मीद है कि सरकार बजट में मानदेय वृद्धि की घोषणा कर सकती है लेकिन इस घोषणा से पहले वे हड़ताल से वापसी के लिए तैयार नहीं हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के द्वारा आंदोलन तेज करने के साथ ही विभिन्न माध्यमों से सरकार का ध्यानाकर्षण अपनी ओर कराया जा रहा है। संयुक्त मंच के द्वारा प्राप्त निर्देश एवं निर्धारित कार्यक्रमों की श्रृंखला में कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने विभागीय गणवेश का बहिष्कार कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को घंटाघर पहुंच कर आम आदमी पार्टी के जिला पदाधिकारियों ने अपना समर्थन प्रदान किया व मांगों को जायज ठहराया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विभागीय मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया व सरकार से मांगों को पूरा करने का आग्रह किया गया। प्रदर्शन की श्रृंखला में आज कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने पंडाल में सत्याग्रह किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम गाया। फिल्मी गीतों की तर्ज पर सरकार से कहा कि – जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा। विभिन्न भजन और गीतों से पंडाल गूंजता रहा। इसके बाद कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने बापू की राह पर चलते हुए दाण्डी यात्रा निकाली। धरना स्थल से पदयात्रा व नारेबाजी करते हुए सीएसईबी कालोनी वीआईपी रोड पहुंचे और आंतरिक मार्ग से सुभाष चौक होते हुए वापस घंटाघर पहुंच कर यात्रा का समापन किया।