कोरबा। सेपवस संस्था के डायरेक्टर फिरत राम सारथी के मार्गदर्शन व संयोजन से ग्राम बुढ़ियापाली विकास खंड करतला में महिला सशक्तिकरण व स्वालंबन के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि समाज सेवी श्यामलाल कंवर, अध्यक्षता श्रीमती गीतादेवी हिमधर राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता व समाज सेवी, विशिष्ट अतिथि डॉ. प्यारेलाल आदिले प्राचार्य जेबीसी कालेज कटघोरा, विशिष्ट अतिथि जगन्नाथ हिमधर राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता व समाजसेवी कपिल कुमार, बोध शिक्षक मंतोष कुमार बिंझवार थे। श्रीमती गीतादेवी हिमधर ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना आवश्यक है। वर्तमान में महिलाएं शिक्षा की बदौलत विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रही हैं। उन्हें स्वरोजगार दिलाना भी आवश्यक है। सेपवस संस्था द्वारा सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर समाज सेवियों के माध्यम से सिलाई मशीन प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार सारथी जिला समन्वयक सेपवस एवं मनोज कुमार प्रधान शिक्षा सचिव सेपवस ने किया।कार्यक्रम में छतराम कुर्रे ब्लॉक समन्वयक, श्रीमती आशा आदिले ग्राम समन्वयक, बसंती आदिले स्वास्थ मितानिन, जगदीश प्रसाद धैर्य का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *