कोरबा। जंगली सुअर का शिकार करने के लिए रखे गए बम की चपेट में पहाड़ी कोरवा समुदाय का एक बालक आ गया। इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 
जानकारी के अनुसार यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर अजगरबहार ग्राम पंचायत के डोंगाभाटा गांव के जंगल में हुई। बताया गया कि 7 वर्षीय बिहानूराम अपने मित्र रामप्रसाद के साथ महुआ बीनने के लिए जंगल गया था। घर लौटने के दौरान एक जगह अजीब सी चीज दिखाई देने पर उसे कौतूहलवश उठा लिया और उसके ऊपरी हिस्से को ढक्कन समझ कर मुंह से खोलने लगा। इस दौरान बम फट गया और मासूम बालक की जान चली गई। मृतक के नाना बिरन ने बताया कि जंगली सूअर का शिकार करने वाले दुपहिया और चार पहिया वाहन से यहां पहुंचने के साथ आसपास में बम रख देते हैं। जंगल में धमाके की आवाज सुनने पर हमने समझा कि गांव में कहीं गाना बज रहा होगा। कुछ देर के बाद जानकारी मिली कि उसके नाती के साथ घटना हो गई है। सूचना मिलने उपरांत बालको पुलिस घटनास्थल पहुंची। बम के अवशेष को जप्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस द्वारा बम रखने वालों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *