कोरबा। ट्रांसपोर्टर का काम करने वाले एक व्यवसायी और उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी एक मोबाइल के माध्यम से दी गई। व्यवसायी को कहा गया कि उसके बेटे को मारने की सुपारी दी गई है और नहीं मारने के लिए पैसा मांगा गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत इतवारी बाजार निवासी कृपाल सिंह पेशे से ट्रांसपोर्टर है। 18 फरवरी को सुबह 10.31 बजे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल नंबर 62095-83540 से फोन कर कृपाल सिंह को गाली-गलौच करते हुए उसे व पुत्र गोल्डी गुरमित सिंह को जान से मारने की धमकी दिया। कृपाल सिंह ने यह सुनकर फोन काट दिया। इसके कुछ देर बाद करीब 10.34 बजे फिर से उक्त नंबर के धारक ने फोन कर धमकाया और नाम-पता पूछने पर फोन काट दिया। कुछ देर बाद पुराना बस स्टैण्ड में गुरमित सिंह और उसके मित्रों को कृपाल सिंह इसकी जानकारी दे रहा था तभी फिर से फोन आया और आरोपी ने कहा कि बेटे गोल्डी को भी मारेंगे, हमें सुपारी मिला है। तुम्हारे पास 12 बजे तक का समय है। सुपारी का पैसा दे दो तो तुम्हारे बेटे को नहीं मारेंगे, ऐसा कह कर फोन काट दिया गया। इस तरह की धमकी से भयभीत कृपाल सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया। उक्त मोबाइल नंबर के धारक पर धारा 386, 507 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।