दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलेगा किट
कोरबा। कलेक्टोरेट सभा कक्ष में मंगलवार को जन चौपाल में कलेक्टर संजीव झा ने लोगों की समस्याएं सुनी और उसका निराकरण किया। जन चौपाल में 153 लोगों ने अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए।
जन चौपाल में पहुंचे व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन के दिव्यांग खिलाड़ियों ने खेल में सुविधा के लिए कलेक्टर के समक्ष क्रिकेट किट, ट्रैक सूट की मांग की। इस मांग पर श्री झा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए समाज कल्याण विभाग व खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिव्यांग खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनचैपाल में करतला तहसील के ग्राम ठरकपुर निवासी पुष्पा महंत ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वह कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा है। माता-पिता के निधन के बाद से उसकी और उसके भाई की देखभाल बड़ी बहन कर रही है। आर्थिक कारणों से आगे की पढ़ाई में परेशानी हो रही है। कलेक्टर ने पुष्पा की पढ़ाई के लिए सहयोग करने अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले को निर्देश दिए।
इसी तरह दर्री तहसील अंतर्गत अन्नपूर्णा विहार एचटीपीएस कॉलोनी निवासी खिलावन सिंह ने अभिलेख दुरूस्तीकरण के लिए आवेदन कर बताया कि उसने वर्ष 2007 में उसने जमीन क्रय किया था लेकिन रिकॉर्ड दुरूस्त नहीं होने और रिकॉर्ड ऑनलाइन भी नहीं होने के कारण उसे काफी परेशानी हो रही है। खिलावन सिंह के आवेदन पर कलेक्टर ने दर्री तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
करतला तहसील अंतर्गत ग्राम सेंद्रीपाली निवासी श्रीमती सावित्री बाई ने आवेदन किया कि उनकी जमीन ग्राम केरवाद्वारी में है जिसमें लगे पेड़ को ट्रांसमिशन कंपनी के प्रोजेक्ट के अंतर्गत काटा गया है, लेकिन मुआवजा नहीं दिया गया है। गांव के अन्य लोगों ने भी पेड़ काटने पर मुआवजा मांगा। कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही व निराकरण के लिए एसडीएम कोरबा को निर्देशित किया। जनचैपाल में भूमि सीमांकन, मिसल दस्तावेज में सुधार, बिजली बिल से जुड़ी समस्या, वृद्धा पेंशन की मांग, एसईसीएल से प्रभावित भू-विस्थापितों की ओर से रोजगार संबंधी मांगो से जुड़े आवेदन भी आए। जनचैपाल में अपर कलेक्टर कटघोरा विजेंद्र पाटले व प्रदीप साहू, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।