कोरबा। भगवान श्री राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने और जिले की रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने के लिए कटघोरा के हाईस्कूल मैदान में जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विकासखंड पाली के संगम मानस मंडली कुटेलामुड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को 50 हजार रुपए राशि का चेक, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
इससे पहले कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, कटघोरा के पूर्व विधायक बोधराम कंवर ने जनप्रतिनिधियों सहित प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता उपरांत विजेता मंडली और प्रतियोगिता में शामिल रामायण मंडलियों का सम्मान किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तर में आयोजित रामायण मण्डली प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागी शामिल हुए। जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में पाली के अलावा विकासखंड कोरबा से शारदा मानस परिवार चुईया, करतला से राजकुमारी मानस मण्डली कोटमेर, कटघोरा से राम जानकी मानस मंडली कन्हैयाभाठा और विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा से आदर्श मानस मंडली शामिल हुए। कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से गांव स्तर के रामायण मंडलियों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इस दौरान जिला पंचायत सभापति गणराज सिंह कंवर, सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, एसडीएम कटघोरा कौशल प्रसाद तेंदुलकर, सीईओ कटघोरा जनपद विरेन्द्र राठौर, जिला खेल अधिकारी दीनू पटेल, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू सहित जनप्रतिनिधि और नागरिकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *