कोरबा। जिला युवा कांग्रेस (शहर एवं ग्रामीण) के नेतृत्व में सोमवार को सुभाष चौक निहारिका में उद्योगपति अडानी के खिलाफ कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पैदल मार्च निकाल कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। युवा कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष राकेश पंकज ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी निरंतर संसद के अंदर एवं बाहर मोदी-अडानी प्रकरण पर जेपीसी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी तारतम्य में कोरबा कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के तहत निष्पक्ष जांच, हिडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में विस्तार से जांच की मांग की गई है। एलआईसी, एसबीआई व अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक के जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा कराने और निवेशकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की भी मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है।
पैदल मार्च में युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष मोनू अवस्थी, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला महामंत्री कांग्रेस विकास सिंह, ग्रामीण प्रभारी निरज घोरे, जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सपना चौहान, जिला अध्यक्ष ग्रामीण सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, तनवीर अहमद, संतोष राठौर, अशोक लोध, सीताराम, विजय यादव, युवा कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विकास सिंह, पवन विश्वकर्मा सहित अजीत बर्मन, विवेक श्रीवास, बृजभूषण प्रसाद, रहमान खान, अंकित ंिसह पाल, शिवम राय, राजू बर्मन, देवी दयाल सोनी, पंचराम आदित्य, सुभाष बघेल, मधुरदास, अंकित श्रीवास्तव, राजेश यादव, दिलीप यादव, भरत मिश्रा, बालेन्द्रसिंह, अमित सिंह, आशीष अग्रवाल, अरूण वर्मा, राजेन्द्र सूर्यवंशी, सुनील निर्मलकर, सुजित बर्मन, प्रहलाद साहू, नौशाद, सनीष आदित्य, आरिफ खान, अंकित तिवारी, बाबिल मिरी, वसीम अकरम, आशीष गुप्ता, निक्कू कुकरेजा, रजनी भारी, सिमरन गुप्ता, संजना मसीह, रूबी तिवारी, ओम पटेल, सुरेश देवांगन, राजू देवांगन, लव राज, शुभम दीवान, शज्जाद आलम, आकाश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *