कोरबा। जिले के कुछ वनांचल क्षेत्र आज भी दुर्गम और पहुंचविहिन होने का दंश झेल रहे हैं। इनके समक्ष सर्वाधिक परेशानी तब खड़ी हो जाती है जब कोई आपात स्थितियां निर्मित होती है। ऐसे ही आपात समस्या से जूझ रही महिला को त्वरित उपचार के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। राहत देने के लिए पहुंची संजीवनी एक्सप्रेस की टीम ने पीड़िता को लगभग साढ़े 3 किलोमीटर पैदल चल कर वाहन तक लाया और फिर अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार दूरस्थ वनांचल ग्राम खुर्रीभवना निवासी 53 वर्षीय फगनी को सांस लेने में परेशानी होने के साथ ही बुखार के कारण कमजोरी हो गई थी। मदद के लिए परिजनों ने 108 संजवनी एक्सप्रेस को फोन किया। 108 के कर्मियों ने बिना देरी किए मौके पर अपनी पहुंच सुनिश्चित की लेकिन फगनी बाई के घर तक पहुंचने में पहाड़ और दुर्गम रास्ता बाधक बना। यहां से पीड़िता के घर तक जाने का कोई रास्ता नहीं होने के कारण 108 के पायलट भानू प्रताप और ईएमटी सुक्रिता ने लगभग साढ़े 3 किलोमीटर पहाड़ी और दुर्गम रास्ता तय कर फगनी बाई की मदद की। यहां से उसे ऑक्सीजन सपोर्ट और प्राथमिक उपचार देते हुए पैदल एम्बुलेंस तक लाया और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां फगनी बाई का उपचार जारी है।